BareillyBusinessLatestUttar Pradesh

दीमक की रोकथाम को हुआ कार्यशाला का आयोजन

बरेली । दीमक से परेशान लोगों की परेशानियों से निजात दिलाने को भारतवर्ष की विश्व स्तरीय अग्रणी कृषि रसायन कंपनी और दीमक नियंत्रण कंपनी आईपीसीएस कंट्रोल के तत्वधान में आज स्टेशन रोड स्थित एक होटल में भवन निर्माण में दीमक नियंत्रण की आधुनिक तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

kmc 20220731 120724 copy 345x185

खबर मे क्या क्या

इस कार्यशाला का संचालन डॉक्टर रिंकू गर्ग ने किया। कार्यशाला में दीमक के कारण भवनों में अत्याधिक नुकसान होता है और भवन की आयु एवं मजबूती पर असर होता है। इस विषय के संदर्भ में वक्ताओं ने भवन निर्माण से पहले दीमक का नियंत्रण के महत्व एवं निर्मित भवनों में दीमक का नियंत्रण कैसे किया जाए इस विषय पर विस्तृत चर्चा की। वक्ताओं ने दीमक नियंत्रण की अत्याधुनिक तकनीकी टर्की टियूव एवं टरमाइट वेटिंग टेक्नोलॉजी पर भी विशेष महत्व दिया। कार्यशाला में चर्चा में भाग लेने के लिए विषय विशेषज्ञ रवि शंकर व्यास ने विशेष जानकारी दी। यह कार्यक्रम यूपीएल लिमिटेड एवं आईपीसीएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में यूपीएल की ओर से बिजनेस हेड उज्जवल कुमार एवं कंट्री हेड पूजा कुमारी आईपीसीएस की ओर से पेस्ट कंट्रोल डॉक्टर सतीश त्यागी डॉक्टर रिंकू गर्ग ने देश को दीमक मुक्त अभियान की घोषणा की। आर्किटेक्ट की ओर से सुशील शोरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!