AccidentBareillyLatestUttar Pradesh
दूध पहुंचाने जा रही किशोरी को इको कार ने मारी टक्कर

बरेली – अपने घर से दूध लेकर पहुंचने जा रही किशोरी को इको कार ने टक्कर मार दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को सीएचसी भमौरा में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है । इको के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
भमौरा थाना क्षेत्र के देवचरा के रहने वाले पप्पू के घर से गान के ही सुनील के घर दूध जाता है ।आज पप्पू की 16 वर्षीय बेटी रितिका सुनील के घर दूध पहुंचाने के लिए जा रही थी तभी बदायूं रोड क्रॉस करते बख्त बदायूं की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार इको कार ने उसे टक्कर मार दी।इको की टक्कर से रितिका घायल हो गई तो उसे सीएचसी भमौरा इलाज के लिए भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं इसको कार चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है।
खबर मे क्या क्या