बंदरों को पकड़कर जंगल में छुड़वाने की की आईएमसी ने मांग
बरेली । बंदरों के आतंक से गांव और शहर में जनता परेशान है । इसको लेकर के इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल पार्टी के महासचिव हाजी मोहम्मद इकबाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।
राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद इकबाल ने बताया शहर और गांव में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । बंदरों के कारण बच्चे की मौत भी हो गई कई लोग जख्मी भी हैं । बन्दरों की संख्या अधिक बढ़ गई है । पिछले कई वर्षों से बन्दरों को पकड़वाया नहीं गया है । उत्पाती बन्दरो ने बिथरी चैनपुरपुर क्षेत्र के गांव विचपुरी में मासूम बच्ची की जान लेली , और चार माह के मासूम की 17 जुलाई 2022 को पिता निर्देश कुमार की गोद से छीन कर पटक दिया।और उसकी जान ले ली । कहा कि मासूमों की असमय मौत के जिम्मेदार वनविभाग जिला प्रशासन , नगर प्रशासन है । यदि समय रहते बन्दरो को पकड़वा कर दूर जंगलों में छुड़वा कर ग्रामीण क्षेत्र व नगर क्षेत्र को बन्दरो से मुक्त करा दिया गया होता तो यह मासूम इस संसार में हमारे बीच होते ।
उत्पाती बंदर किसानों की फसलों और फलों को भी कर रहे हैं बर्बाद
हजारों की संख्या में उत्पाती बन्दरों महानगर क्षेत्र से निकट ग्रामीण व कृषि क्षेत्र में किसानों की फसलों , फलों सब्जियों को रात दिन खा कर नष्ट कर रहे हैं।जिम्मेदार अधिकारी जिन की जिम्मेदारी है उन्हे इन बन्दरों की पकड़वा कर क्षेत्र को मुक्त कराना चाहिए परंतु ये सदैव एक दूसरे पर टालते है बहाने बनाते है अन्त में कहते हैं । वन विभाग के अधिकारी बन्दरों को पकड़वाने को कहने पर कहते हैं कि हमारे पास बजट नहीं है ।
सरकार से बंदरों को पकड़वाने के लिए धन मुहैया कराने की मांग
राज्य सरकार तथा केन्द्र सरकार बन्दरों को पकड़वाने के वास्ते धन वन विभाग को उपलब्ध कराये जाने की मांग की। वन विभाग की जिम्मेदारी है कि वह ग्रामीण क्षेत्र के बन्दरों को पकड़वा कर दूर घने जंगलों में छुड़वाने की व्यवस्था करे । महानगर , टाउन एरिया क्षेत्र के बन्दरों को वन विभाग के सहयोग से पकड़वा कर छुड़वाये ये मांग की गई है ।
ज्ञापन के दौरान आमिर रजा एडवोकेट , आमिर खान एडवोकेट , कंचन एडवोकेट , इमरान अंसारी एडवोकेट , शाहिद एडवोकेट राजा बाबू एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
(रिपोर्ट -अशोक गुप्ता)