Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

वन वीक वन थीम के अंतर्गत संसद का चुनाव

बरेली । बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर ने वन वीक बन थीम के अंतर्गत बाल संसद का चुनाव किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से विद्यालय के बच्चों ने कक्षा 8 की ज्योति को नामित प्रधानमंत्री नियुक्त किया । ज्योति एक दिवस के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भी रही और उन्होंने स्कूल की व्यवस्था संभाली । समस्त शिक्षकों को और बच्चों को निर्देश भी जारी किए । उन्होंने कहा सभी बच्चों को अनुशासित ढंग से विद्यालय में रहकर विद्या अध्ययन करना चाहिए ।

IMG 20220726 WA0027

विद्यालय के अध्यापक द्वारा जो भी गृह कार्य दिया जा रहा है आप लोग समय से इस कार्य को करें । उसके उपरांत उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालय की स्वच्छता पर प्रसन्नता जाहिर की । एक दिवस की नामित प्रधानमंत्री ने प्रत्येक कक्षा से चुने हुए मॉनिटर तथा सह मॉनिटर को अपने मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री एवं राज्यमंत्री का दर्जा दिया और उन्होंने संसद की मीटिंग बुलाई एवं सहयोग की अपील की ।

IMG 20220726 WA0026

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों में वरिष्ठ शिक्षक रमेश सागर , गीता यादव , दीपा गुप्ता , रुखसाना बेगम , रेनू गंगवार , मोहन सिंह , नीलम सक्सेना , तबस्सुम , आकांक्षा रावत , मीनू रस्तोगी , कृष्णा स्वाति , सुधांशु कुमार ,गौरव गंगवार , रुचि दिवाकर ,रिंपल सिंह के साथ भी उचित दिशा निर्देश जारी किए। बाल संसद की मीटिंग के बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार के साथ अग्रिम रणनीति पर विचार किया। बाल संसद का गठन नामित प्रधानमंत्री कक्षा 8 से ज्योति , उप प्रधानमंत्री , तौफीक कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी,विजय,शिवांग, दिव्यांशु,गीता,सत्यम मंत्री खुशी,सोनाली,सुनीता राठौर,रोशनी,मोहम्मद शान,सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए।

(रिपोर्ट -सय्यद मारूफ अली)

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!