किसान सम्मान दिवस पर किसान उपहार योजना के तहत किसानों को बांटे गए उपहार
पूर्व की भांति आज भी बरेली में किसान सम्मान दिवस पर किसान उपहार योजना के अंतर्गत के पात्र कृषकों को उपहार बांटे गए। किसानों को कृषि विभागों के बारे में बताया गया,किसानों को कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।मुख्यमंत्री की इस योजना का लाभ लेने के बाद कृषक बड़े खुश दिखाई पड़े।
मुख्यमंत्री की योजना किसान उपहार योजना के अवसर पर किसानों को उपहार वितरित किए गए। यह उपहार पात्र कृषकों को प्रत्येक तिमाही और छमाही को वितरित किए जाते है।मंडी सचिव बहेड़ी फतेहचंद्र गंगवार ने बताया कि मंडी आयुक्त के द्वारा इन उपहारों को वितरित किया जाता है। आज कृषकों को उनकी भागीदारी के हिसाब से ट्रैक्टर व अन्य उपहार वितरित किए गए हैं।
वही इस योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर को उपहार स्वरूप पाकर किसान सलमान अशरफ ने मुख्यमंत्री की तारीफ की और उन्होंने कहा कि यह बहुत ही बढ़िया योजना है इसके तहत किसान लाभान्वित होते हैं।
वही किसान सम्मान दिवस के मौके पर पहुंचे जिला अधिकारी बरेली नीतीश कुमार ने बताया कि किसान सम्मान दिवस के मौके पर कृषि संबंधित विभागों की जानकारी दी जाती है, योजनाओं की जानकारी दी जाती है, कृषकों को नई – नई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी जाती है और उन्हें कैसे लाभ प्राप्त करना है इसके बारे में बताया जाता है।साथ ही उन्हें लाभान्वित किया जाता है।अभी तक प्रधान मंत्री सम्मान निधि के अंतर्गत साढ़े चार लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं।