Carrer/EducationBareillyLatestSportsUttar Pradesh

परिषदीय विद्यालय खेल सामग्री से हुए लैस

बरेली – बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में प्राथमिक स्तर पर 5,000 रुपए तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर 10,000 रुपए की खेल सामग्री आवश्यकतानुसार विद्यालय में खरीदी गई है । बच्चे बहुत ही रुचि पूर्वक विद्यालय में खेल कूद का आनंद ले रहे हैं।

IMG 20220625 WA0014उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर में खेलकूद कक्ष का नाम “मेजर ध्यानचंद” के नाम पर रखा गया है पूरी सामग्री को सुसज्जित ढंग से प्रदर्शन भी किया गया है एवं प्रत्येक कक्षा के अनुसार खेलकूद का दिन निश्चित करते हुए प्रत्येक बच्चे तक यह सुविधा पहुंचे यह व्यवस्था की गई है।

IMG 20220625 WA0013

विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गंगवार ने बताया विद्यालय के खेल अनुदेशक गौरव गंगवार अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। उनके निर्देशन में बच्चों ने खेलकूद में गत वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन किया इस वर्ष भी बच्चे अभ्यास में जुट गए हैं । प्रधानाध्यापक द्वारा खेल अनुदेशक के साथ सहयोगी के रुप में चरण सिंह को भी लगाया गया है जो बच्चों का भरपूर सहयोग करते हैं बाकायदा खेलकूद पंजिका एवं खेलकूद समिति भी बनाई गई है।

IMG 20220625 WA0012

बच्चे लंच टाइम के उपरांत कुछ समय खेल के लिए निकाल लेते हैं छात्र संख्या बहुत अधिक होने के कारण एवं ग्राउंड की अल्पता होने से इंडोर गेम बच्चों को ज्यादा खिलाए जाते हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!