CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

क्या वादियों के बयान के बिना खत्म हो जाएगा मुकदमा ?

बरेली – थाना इज्जत नगर में हार्टमैन कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ धारा 342 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वादी मुकदमा का कहना है कि सहवादी मिलकर समझौता करना चाह रहे हैं। वादियों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है कि यदि मुकदमे में समझौता होता है तो उनके बयान भी दर्ज कराई जाए क्योंकि वह मुकदमे के वादी ही है।

ज्ञात हो कि हार्टमैन कॉलेज में बीती 7 मई को छोटे-छोटे बच्चों की उत्तर पुस्तिका जीतकर उन्हें एक कमरे में एकांत में बंद कर दिया गया था जिसको लेकर मामला तूल पकड़ गया और बच्चों के अभिभावकों में से 7 लोगों ने तहरीर देकर थाना इज्जत नगर में हार्टमैन कॉलेज मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में सात वादी थे। जिनमे नरेन्द्र राणा व विकास सक्सेना , अजीम खान , आरके शर्मा ,अशरफ अली ,अजीमयार खां कपिल अग्रवाल,अनवर थे लेकिन अब ज्ञात हुआ है कि कपिल अग्रवाल और अनवर ने हॉट मैन प्रबंधन द्वारा दबाव बनाकर नरेंद्र राणा से समझौता करा लिया है।

मुकदमा वादियों में एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि यदि इस मुकदमे में समझौता होता है तो उनके बयान भी दर्ज कराई जाए क्योंकि वह मुकदमा वादी है। इस प्रकरण में अन्य मुकदमा वादियो ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर करने मुकदमे में बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!