पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
🔹बदमाश पप्पू पर 17 है मुकदमे दर्ज
🔹मुठभेड़ में सिपाही के पैर में भी लगी गोली दोनों घायल
🔹दोनों घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बरेली की थाना किला पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया,जबकि बदमाश का दूसरा साथी भागने में सफल हो गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की फायरिंग से एक सिपाही रोहित कुमार भी घायल हो गया।
पुलिस ने घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इनामी बदमाश के पास से कारतूस,तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
शाही थाना क्षेत्र के संग्रामपुर का रहने वाला पप्पू पुत्र नेतराम पेशेवर अपराधी है। इसके ऊपर डेढ़ दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं। शाही पुलिस को काफी समय से इनामी बदमाश की तलाश थी। फरार बदमाश के ऊपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
देर रात मुखबिर से किला पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश किसी घटना की फिराक में अपने एक साथी के साथ घूम रहा है। सूचना पर किला इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मिलक रोठा गांव पहुंच गए। जैसे ही पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी करने की कोशिश की। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
बदमाश की फायरिंग से सिपाही रोहित कुमार गोली लगने से घायल हो गया। जिस पर पुलिस ने बदमाश पर जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से वह भी घायल हो गए।
इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का तमंचा,एक खाली खोखा और तो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं।घायल बदमाश पप्पू और पुलिसकर्मी रोहित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।