गोद लिए 50 क्षय रोगियों को वितरित किया पोषण आहार
बरेली – महामहिम राज्यपाल महोदय की प्रेरणा से जनपद में चलाए जा रहे पोषण आहार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के द्वारा गोद लिए गए 50 क्षय रोगियों को आज पोषण आहार वितरण किया गया ।
इन सभी क्षय रोगियों को इंडस्ट्रीज उपचार चलने तक प्रत्येक महा पोषण आहार वितरण करेगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस कार्य के लिए बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज के एमडी आशीष खंडेलवाल का आभार व्यक्त किया , एवं उन्होंने कहा कि क्षय रोग को वर्ष 2025 तक खत्म करने के संकल्प के साथ सरकार कार्य कर रही है । हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी है कि इस बीमारी को खत्म करने के लिए सभी को जनसहयोग करना चाहिए एवं अपील की इस गोद लेने के कार्यक्रम में अपनी इच्छा अनुसार जो भी व्यक्ति क्षय रोगी को गोद लेना चाहे तो हम उसका स्वागत करते है ।
क्योंकि क्षय रोगी को सरकार द्वारा समस्त दवाइयां एव जांचे निशुल्क प्रदान की जा रही है अगर उसको थोड़ा सा पोषण आहार भी मिलता रहेगा तो रोगी जल्द स्वस्थ होगा । बीएल एग्रो के जीएम एचआर अजय भट्ट द्वारा अस्वस्थ किया गया कि इन सभी क्षय रोगियों को बीएल एग्रो उपचार पूर्ण होने तक पोषण आहार वितरित करता रहेगा, एवं क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज परिवार का पूरा सहयोग हमेशा रहेगा । इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के मिश्रा, जिला समन्वयक निखिल बंसल ,जिला पीपीएम समन्वयक विजय कुमार एवं इंडस्ट्रीज के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।