क्रिसमस के त्योहार पर भी पड़ रहा कोविड-19 का असर
🔹क्रिसमस के त्योहार पर नहीं किया जाएगा कोई बड़ा आयोजन।
🔹कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए मनाया जाएगा क्रिसमस का त्यौहार।
बरेली – सारी दुनिया को वैश्विक महामारी कोविड-19 के कहर से जूझ रही है। कोविड-19 ने क्रिसमस के त्योहार को भी प्रभावित कर दिया है।इसी के मद्देनजर इस बार बरेली में भी क्रिसमस के त्योहार पर भव्य आयोजनों को नहीं किया जाएगा।
चूंकि क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है इसलिए इस त्योहार पर औपचारिकता पूरी करते हुए चर्चों को सजाया गया है। क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्मदिन की खुशियां जाहिर करने का त्योहार है। ईसा मसीह के जन्मदिन को पहले की तरह नहीं मना कर सादगी पूर्ण ढंग से घरों में मनाएंगे ।चर्च में सिर्फ 100 लोगों के लिए ही अनुमति मिलेगी।
1 सप्ताह में दो बार भेजे गए जेल मनोज सिंह डब्लू
पिछले एक सप्ताह से देखा जा रहा है कि शहर के सभी चर्च अब सजाए जा रहे हैं,पिछले एक सप्ताह से क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च को सजाने संवारने में लगे शराफत मंसूरी ने कहा कि इस बार बाहरी सजावट की जा रही है,कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है।
बरेली के 150 साल पुराने क्राइस्ट मेथोडिस्ट चर्च के सीनियर पादरी ने बताया कि सभी सुरक्षित रहें यही सबसे जरूरी है जिस वजह से इस मेलों व भव्य आयोजनों से न करके सिर्फ प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर को कैंडल लाइट एवम कैरल गीत का कार्यक्रम होगा ,ओर 25 को पूजा।
वीडियो में हमारे चैनल की अन्य खबरें देखने के लिए
नीचे नीले रंग से लिखें आजाद नेशन न्यूज़ को टच करें।
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ताकि हमारे चैनल की लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचती रहे।