CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

एसडीएम और पार्टनर पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप

बरेली – एसडीएम और उसके साथी द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप लगाते हुए पीड़ित ने डीएम बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। मीरगंज प्रशासन द्वारा आरोपियों की मदद करने और इसकी जांच राजस्व विभाग के अलावा किसी अन्य से कराने की पीड़ित ने मांग की है।

बरेली की तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव भगवंतपुर करौरा के रहने रहने वाले राजीव कुमार पुत्र स्व. राम मोहन लाल ने जिला अधिकारी बरेली को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें उसने शिकायत की है कि उसके सहखातेदार विनय मिश्रा वर्तमान एसडीएम बरेली और उनके पार्टनर राजेंद्र बहादुर यादव अभियंता पीडब्ल्यूडी ने उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। उसके द्वारा 12 बीघा जमीन में गेंहूँ बोये गये थे जिसे एसडीएम और अवर अभियंता के गुन्डो जानकी और उनके चारो पुत्र निवासी अम्बरपुर द्वारा  बीती 21 दिसंबर को जबरदस्ती उसके बोए हुए खेत को पलट दिया गया ।

इनके खिलाफ कई जगह से जॉचे आयी है लेकिन मीरगंज तहसील प्रशासन द्वारा इन्हें पूरा सहयोग प्राप्त है । इनकी जाँच राजस्व विभाग के अलावा किसी और ऐजेन्सी से कराए जाने की मांग की है।आरोप लगाया है कि एसडीएम मीरगंज तहसीलदार व कानूनगो व लेखपाल मीरगंज प्रशासन का आरोपियों को पूरा सहयोग प्राप्त है । प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की रही है। बताया की उसकी पुस्तैनी जमीन ग्राम करौरा भगवन्तपुर तहसील मीरगंज जिला बरेली में है । जिसे उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने अपने हिस्से की भूमि उपर्युक्त व्यक्तियों को बेच दी है । पीड़ित राजीव कुमार और उसके छोटे भाई पंकज राय ने अपने हिस्से की भूमि नहीं बेची है ।

ये भूमि को आरोपियों  ने अपनी बीबी – बच्चों व अन्य रिश्तेदारों तथा परिचितों के नाम खरीदी है । आरोपियों ने ग्राम भोलापुर तहसील मीरगंज जिला बरेली में भी 1400-1500 बीघा जमीन खरीदी है । प्रशासनिक अधिकारी होने के कारण आरोपियों को मीरगंज तहसील प्रशासन से भी इन्हें पूरा सहयोग प्राप्त है । पीड़ित का आरोप है की  उसके हिस्से में 44 बीघा जमीन है, लेकिन इन्होने 38 बीघा पर कब्जा कर लिया है और यह पीड़ित पर दबाव बनाते हैं कि वह अपने हिस्से की जमीन भी इन्हें बेच दे ।

बताया कि यह जमीन इन व्यक्तियों द्वारा 2016 में नोट बंदी के समय में खरीदी गयी है । आरोप है आरोपियों ने गाँव के अन्य लोगों की जमीन पर कब्जा करके 75 और 100 बीघा के चक बनाये है जो कि रकबा और नक्शे के अनुसार नहीं है । बताया कि उसने ने पूर्व में भी मुख्यमंत्री उ प्र को  शिकायती पत्र दिया था , किन्तु उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई । बताया उसका रकवा खतौनी संख्या 00025 , 00026 , 00027000215 जो कि लगभग 450 बीघा भूमि है ।

आरोपी सरकारी पद पर है तथा दबंग होने के कारण पीड़ित को पीड़ित को जान माल का खतरा है । भविष्य में जॉनी माली नुकसान होने की आशंका जताई है। बताया आरोपियों के खिलाफ एक समाचार पत्र में भी खबर छपी थी मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोपों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!