CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

लूटी हुई कार के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, तीन फरार

बरेली – बरेली की मीरगंज पुलिस ने लूटी हुई कार के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अभियुक्त अभी फरार है। बीती 1 मई को अभियुक्तों ने कार लूटने की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

बीती 1 मई को रामपुर जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के टिकटगंज निवासी योगेंद्र पुत्र जगत सिंह रामपुर बस स्टैंड के सामने अपनी ईको कार नंबर UP 22 AR 5491 के सामने खड़ा हुआ था। उसी वक्त चार अज्ञात लोगों ने उसकी इको कार मीरगंज थाना क्षेत्र के हुरहुरी गांव जाने के लिए 1200/रुपये में बुक की और कार से जाने लगे तभी बरेली दिल्ली नेशनल हाईवे पर भाखड़ा नदी के पुल के पास गाड़ी बुक करने वाले अज्ञात बदमाशों ने कार चालक योगेंद्र के सिर पर जोरदार तमंचे की बट का वार किया। योगेंद्र को अचेत अवस्था में सड़क के किनारे छोड़ कर उसकी की पुकार लूट कर ले गए।

लुटेरेके कबाड़खाने से बरामद हुई कार

पुलिस को पता चला कि लूटी गई थी को कार को बहरी में काटा जा रहा है। पुलिस बहेड़ी के बरेली नैनीताल रोड स्थित अशफाक के कबाड़खाने पर पहुंची जहां पर लूटी गई इको कार को काटा जा रहा था। पुलिस ने ईको कार के चेचिस नंबर का मिलान किया और कार मालिक को दिखाया तो उसने अपनी कार की पहचान कर ली। पूछताछ में अशफाक ने बताया कि वह और उसके साथ तीन अन्य लोगों ने मिलकर इस कार्य की लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में उसने यह भी कबूल किया कि वह अन्य और कारों को भी यहां पर काट चुका है। उसके कबाड़खाने में अन्य वाहनों के भी चेचिस नंबर बरामद हुए। पुलिस उसके और रिकॉर्ड की भी तलाश कर रही है। पुलिस घटना में शामिल तीन अन्य अभियुक्तों को भी तलाश करने में जुटी हुई है।

अशफाक के कबाड़खाने से पुलिस ने लूटी गई ईको कार नम्बर UP 22 AR 5491, 2 गैस सिलेण्डर और गाडी खोलने व काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!