बरेली में 24 घंटे में 2 हर्ष फायरिंग के मामले
बरेली – शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बरेली में पिछले 24 घंटे में हर्ष फायरिंग की दूसरी घटना प्रकाश में आई है।
पहला मामला बारादरी थाना क्षेत्र का था जिसमें 13 वर्ष है बच्चे के पेट में गोली लगी थी। अब यह नया मामला थाना आंवला क्षेत्र के विजयनगला गांव का सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक कल रात लग्न समारोह संपन्न किया जा रहा था , कि तभी सर्वेश और सौरभ उर्फ डालचंद नाम के युवक हर्ष फायरिंग करने लगे। जिसका घर वालों ने विरोध किया तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए एक के बाद एक तीन फायर किए। इसी बीच एक फायर घर के सदस्य रविंद्र के सीने में जा लगा । गंभीर हालत में 25 बर्षीय रविंद्र को आवला के सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां गंभीरता को देखते हुए उसे बरेली के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि अभी 24 घंटे पहले ही थाना बारादरी के गंगापुर में भी हर्ष फायरिंग का मामला प्रकाश में आया था जिसमें एक 13 वर्षीय बच्चे थे पेट में गोली लगी थी। और अब यह ताजा मामला थाना क्षेत्र आंवला के विजय नगला गांव का है ।
फिलहाल रविंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है और रविंद्र के भाई की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । बड़ा सवाल है हर्ष फायरिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ है फिर भी हर्ष फायरिंग के मामले रुक रुक कर सामने आ ही जाते है।