CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

पुलिस ने पकड़े 2 फर्जी इंस्पेक्टर और दरोगा भेजा जेल

बरेली – उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने दिल्ली पुलिस बनकर ठगी करने वाले दो फर्जी इंस्पेक्टर और दरोगा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकली आई कार्ड, ड्रेस एयर पिस्टल, मोटरसाइकिल, और रुपयों की बरामदगी हुई है। पुलिस ने दोनों ठगों को जेल भेज दिया है।

दरअसल मुरादाबाद जनपद के रहने वाले गुलाम मोहम्मद और सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शाहिद खान ने इज्जत नगर पुलिस को तहरीर दी थी कि दो लोगों ने उनसे दिल्ली पुलिस बनकर यह कहकर कि तुम्हारे अपराधियों से संबंध है 5 हजार रुपए ठग लिए थे और दोबारा 60 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। वही थाना इज्जतनगर में दोनों ठगों के खिलाफ धारा 386,387 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।

Prabhatkhabar 2022 04 26cc9e83 beb7 4200 ae43

दोनों ठग लगातार दबाव बनाकर रुपयों की मांग कर रहे थे। दोनों ठगों को इज्जत नगर पुलिस ने इज्जत नगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में फर्जी स्पेक्टर बने व्यक्ति ने अपना नाम असलम खान जबकि फर्जी दिल्ली पुलिस के दरोगा बने व्यक्ति ने अपना नाम अमीर हमजा बताया। असलम सीबीगंज थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर का निवासी है जबकि अमीर हमजा सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनैया रानी का रहने वाला है।

Prabhatkhabar 2022 04 07b26b5f f37b 47d4 9416 c1d7a3bf5885 WhatsApp Image 2022 04 20 at 5 06 33 PM copy 206x306

गिरफ्तार दोनों ठगों के पास से पुलिस के फर्जी आईकार्ड, वर्दी मय मोनोग्राम, एयर पिस्टल, मिलिट्री कलर की दो ड्रेस, एक मोटरसाइकिल और 4,500 रुपए बरामद किये हैं।

बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर लिखें रंगदारी के मुकदमे में धारा 170 ,171 , 420 467 , 468 , 471 की बढ़ोतरी की गई है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!