Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा विधायक

बरेली – सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता लगातार स्कूलों में जाकर नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी क्रम में बिथरी चैपुर विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा शनिवार को मझगवां ब्लॉक के शाहबाज़ पुर ग्राम पंचायत के मझरा हर्रे की गोटिया में स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

Capture 2022 04 09 22.44.19 copy 304x158

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह भी ऐसे ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ कर ही जीवन में आगे बढ़े हैं। उन्होंने बच्चों से भी कुछ सवाल जवाब किए जिसमें वह बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर खुश हुए और प्रधानाध्यापिका हंस मुखी की प्रशंसा करते नजर आए ।

Capture 2022 04 09 22.44.11 copy 330x173

उन्होंने कहा जिस प्रकार से यहां की प्रधानाध्यापिका हंस मुखी ने बच्चों के हित में कार्य किए हैं और शिक्षण कार्य को आसान बनाया है अगर ऐसे ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक बच्चों के भविष्य पर ध्यान देते हुए कार्य करें तो जल्द ही प्रदेश में शिक्षा की क्रांति लाई जा सकती है।

खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कनौजिया ने कहा कि जहां-जहां बच्चों की संख्या कम है, वहां बच्चों की संख्या को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और शिक्षकों की टीम घर-घर जाकर नामांकन प्रक्रिया को पूरा करेगी। कार्यक्रम में और भी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बनवारीलाल राठौर के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम मेंअनूप कुमार वैश्य, एआरपी संघमित्रा गौतम, रेवती नंदन, उर्मिला रानी, आशीष अग्निहोत्री ,कमलेश ग्राम प्रधान शंकरलाल व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।अंत मे प्रधानअध्यापिका हँस मुखी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!