महिला बोली भोजीपुरा पुलिस कर रही भैंस चोरों की मदद
बरेली – महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोप लगाया है कि दो भैसे एक पड्डा 26 मार्च को चोर चुरा कर ले गए थे ,उसकी शिकायत थाना भोजीपुरा में उसने की। पुलिस ने कोई मदद नहीं की और पुलिस चोरों का ही साथ दे रही है।
थाना भोजीपुरा के गांव जटऊपट्टी निवासी महिला वीरा देवी पत्नी छोटेलाल का आरोप है कि उसकी 2 भैंस और एक पड्डा बीती 26 मार्च 2022 को रात में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था । वीरा देवी ने शक के आधार पर शराफत पुत्र नामालूम निवासी सैदपुर चुन्नीलाल थाना भोजीपुरा का नाम पुलिस को बताया था। उस आधार पर पुलिस ने शराफत पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी । थाना पुलिस शराफत को पकड़कर भी लाई और वीरा देवी से यह कहने लगी कि उनका समझौता हम करा रहे हैं और एक भैंस के पैसे ले लो समझौता कर लो ।वीरादेवी ने अपनी 2 भैंसों और एक पड्डा को बरामद करने की बात कही या फिर तीनों के पैसे लेने के लिए कहा ,मगर पुलिस ने चोर से न तो पैसे दिलवाए न ही भैंस दिलबाई।
पुलिस ने शराफत को छोड़ दिया कोई कार्यवाही नहीं की न ही भैसों की बरामदगी की । प्रार्थिनी को अब शक है कि दो अन्य लोग शराफत के साथ उसके यहां हुई भैंस चोरी में शामिल है । जिनमें से एक का नाम बालकिशन पुत्र गिरधारी वह दूसरे का नाम गोपाली राम पुत्र दुलार निवासी जटऊपट्टी थाना भोजीपुरा हैं । थाना पुलिस प्रार्थिनी की भैंसों को बरामद करने के बजाए समझौते का दबाव बना रही है । महिला ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रार्थिनी की भैंसों को बरामद करवाने और चोरों पर कार्यवाही करने की मांग की है।