PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

हिंदू युवा वाहिनी ने विधायक शहजिल इस्लाम पर की कार्रवाई की मांग

बरेली – 2 अप्रैल को जिले के दो सपा विधायकों की जीत पर स्वागत समारोह किया गया था। यह स्वागत समारोह सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना के आवास पर संपन्न हुआ था। इस स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम ने कुछ अशोभनीय बातों का प्रयोग किया। इसी को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और सपा के भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम पर कार्रवाई की मांग की ।

Capture 2022 04 03 20.08.54 copy 315x163
एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता , दिया ज्ञापन

हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जिला प्रभारी अनुज शर्मा के नेतृत्व में आज एसपी सिटी कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने अवगत कराया की बीती 2 अप्रैल को भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान का स्वागत समारोह संपन्न हुआ था। यह स्वागत समारोह पीलीभीत बाईपास स्थित सपा के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना के आवास पर हुआ था। स्वागत समारोह में भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम द्वारा कहा गया कि इस वक्त एक मजबूत विपक्ष के रूप में समाजवादी पार्टी खड़ी है। हम अपनी आवाज को कहीं दबने नहीं देंगे,वह दिन चले गए जब उनकी तानाशाही चलती थी हम सदन से लेकर सड़क तक लड़ने का काम करेंगे। और कहाकि अगर उनके मुंह से आवाज निकली तो हमारी बंदूकों से धुआं नहीं बल्कि गोली निकलेंगी। आइए पहले शहजिल इस्लाम का दिया गया वह बयान सुनिए ।

इस बयान को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कहा किसी भी कीमत पर इस तरीके की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री के लिए इस तरीके के अल्फाज बोलना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने एसपी सिटी से मिलकर भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Capture 2021 11 22 20.05.41 copy 648x369
रविन्द्र कुमार एसपी सिटी

एसपी सिटी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

वहीं इस मामले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। जहां पर प्रोग्राम हुआ है उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाएगा। वीडियो की भी जांच की जाएगी जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

रविन्द्र कुमार , एसपी सिटी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!