Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

घर से हो गए वेघर कौन से सुनेगा इनका दर्द

बरेली- थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव चंद्पुर बिचपुरी में 3 मार्च को बीडीए की तरफ से गरीबों के 10 घर गिराए गए थे। अब बाकी बचे 300 घरों को लेकर के गांव वाले इकट्ठे होकर पूर्व मंत्री संतोष गंगवार के कार्यालय पहुंचे हैं। गांव बालो को संतोष कुमार गंगवार के भारत सेवा ट्रस्ट पर किसी ने सही से जबाब नही दिया । वे निराश होकर वापस चले गए । बताया हमारे घरों को गिराया ना जाए हम परिवार को लेकर कहां जाएंगे ।

दूसरी जगह स्थान देने की की मांग

ग्राम चंदपुर बिचपुरी निवासी सोनम प्रजापति ने बताया हम लोग 20 वर्षों से रह रहे हैं । हमारे नाम बिजली कनेक्शन है वोटर कार्ड बने हुए , राशन कार्ड बने हुए है।  हमारी झोपड़ी थी उसके बाद हम लोगो ने अपने घरों के लिए पक्का बनवाया था। उस समय बीडीए ने हमारे घरों को बनने से क्यों नहीं रोका ? अब 20 साल बाद हम को बेघर किया जा रहा है। परिवार बच्चों को महिलाओं को लेकर कहां जाएं सरकार हमें दूसरी जगह रहने को स्थान दे।

खरीद कर रह रहे 20 साल से अब हो रही कार्रवाई

संतोष कुमार गंगवार के कार्यालय पहुंचे यह लोग चन्दपुर विचपुरी ग्राम पंचायत विकास खण्ड व थाना बिथरी चैनपुर तहसील व जिला बरेली के गरीब मजदूर किस्म के लोग हैं । बताया कि वे शहर बरेली में दैनिक मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं । इन्होंने जैसे तैसे थोड़ी – थोड़ी बचत करके ग्राम पंचायत चन्द्रपुर विचपुरी जो बरेली शहर के निकट का गाँव है छोटे – छोटे प्लाट लेकर 15-20 वर्ष पूर्व छोटे – छोटे घर बना लिए हैं । जिनमें ये लोग तभी से रहते चले आ रहे हैं। इनके बिजली के विधिवत् कनेक्शन हैं ।

वोटर लिस्ट में नाम हैं । आधार व पेन कार्ड हैं । इन्होंने सम्बन्धित प्लाट खरीदे थे तथा कब्जा व दखल लिया था। उस समय बरेली विकास प्राधिकरण का सम्बन्धित भूमि से कोई सम्बन्ध नहीं था न ही बैनामा कराते समय सब रजिस्ट्रार कार्यालय व राजस्व अथवा किसी अन्य विभाग द्वारा ऐसी कोई जानकारी इनको नहीं दी गई थी । यदि जानकारी दी गई होती होती तो ये ग्रामवासी जमीन नहीं खरीदते ।

बेघर होने से है भयभीत

गांव बालो को घर निर्माण कराते समय भी बरेली विकास प्राधिकरण के किसी कर्मचारी अधिकारी द्वारा नहीं रोका गया । गांव बाले उम्र दराज हैं ,साथ ही इनके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं । जीवन की सारी कमाई लगा कर मुश्किल से छोटे – छोटे घर बनाए हैं, जो आगे जीवन में बनाया जाना सम्भव नहीं है न किराए पर लेकर रहना सम्भव है । उनके घरों को ध्वस्त कर नये घर बनाए जायेंगे जो जनहित व समाज हित के विरूद्ध है । सैकड़ो परिवार के हजारो लोगो का भविष्य खतरे में हो जाने से लोग भयभीत हैं आक्रोशित है ।

भारत सेवा ट्रस्ट पर यशवीर सक्सेना , इसरार अहमद , इंद्रजीत मौर्य , तिलकराम , भानु प्रताप मौर्य , गुड्डू , नरेंद्र कुमार , कुसुम , हरिशंकर , संजीव कुमार , नरेश , वीरपाल पांडेय , राकेश कुमार , राजेंद्र प्रसाद , शिवचरण , सेवाराम , धर्मपाल , भोले राम , सुनील , अशोक , नरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!