CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

एबीवीपी के छात्रों और व्यापारियों में धक्का-मुक्की

बरेली – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों और व्यापारियों में किताब 300 रुपये के चंदे को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद में धक्का-मुक्की होने लगी। आरोप है कि एबीवीपी के छात्र तलवारे भी लेकर आ गए थे। मामला बढ़ता देख व्यापारी इकट्ठे हो गए और मामला शहर कोतवाली तक पहुंच गया। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और कोई भी पक्ष की ओर से किसी कार्रवाई के लिए प्रार्थना-पत्र नहीं दिया गया है।

Capture 2022 03 26 12.36.43 copy 327x184
कपड़ा व्यापारी निश्चय

एबीवीपी के छात्र अपनी आने वाली पुस्तक ध्येय यात्रा को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बाजार में व्यापारियों से चंदा लेने के लिए निकले थे। वहीं कपड़े के एक व्यापारी निश्चय की दुकान पर पहुंचने पर उन्होंने पुस्तक के 300 रुपये चंदे को कहा। व्यापारी ने पुस्तक के लिए चंदा देने से इनकार किया तो एबीवीपी के छात्र भड़क गए धक्का-मुक्की करने लगे। मारपीट पर आमादा हो गए।

आरोप है कि एबीवीपी के छात्र तलवारे भी लेकर आए थे। मामला बढ़ने पर शहर कोतवाली तक पहुंच गया। इसके बाद व्यापारी एबीवीपी के छात्रों पर मुकदमा लिखने की बात को कहने लगे। सारे व्यापारी एकजुट हो गए और उन्होंने बाजार बंद कर दिया।

Capture 2022 03 26 12.36.51 copy 350x186
छात्रनेता गौरव यादव

वही एबीवीपी के छात्र नेता गौरव यादव का कहना है कि वह केवल चंदे के लिए कह रहे थे,चंदे को लेकर थोड़ी बहुत कहासुनी हुई है। कोई मारपीट जैसी घटना नहीं हुई है। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है । कोई भी किसी पर कार्रवाई कराना नहीं चाहता।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!