होली उत्सव के नाम से होटलों में परोसी जा रही अश्लीलता
बरेली – होटलों में होली उत्सव के नाम पर जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है। होली त्योहार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं सब बातों को लेकर विश्व हिंदू परिषद और भारतीय राष्ट्रवादी दल ने विरोध किया। दोनों दलों ने सिटी मजिस्ट्रेट से इस बाबत इस तरीके की परमिशन ना देने का अनुरोध किया।
होटल रेडिसन ब्लू में होने वाले रशियन डांस का विरोध
बरेली के होटल रेडिसन ब्लू में होली उत्सव से पूर्व एक प्रोग्राम किया जा रहा है। रेडिसन ब्लू में 17 मार्च को होने वाले इस प्रोग्राम का नाम रंग बरसे है। इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के अंशु अग्रवाल ने होटल रेडिसन ब्लू पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़े
◾️होटल मालिक की हत्या , पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
◾️उझानी में शाहजहांपुर के मजदूर की गोली मारकर हत्या
होली उत्सव से पहले होने जा रहा अश्लीलता परोसने वाला प्रोग्राम
बताया कि 17 मार्च को होने वाले इस प्रोग्राम में रशियन डांस का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रोग्राम होली उत्सव से पूर्व किया जा रहा है। इसमें रशियन डांसरों को बुलाया जा रहा है । इस तरीके का प्रोग्राम करके अश्लीलता परोसी जाएगी।
दारू भांग आदि की भी है पूरी व्यवस्था
बताया कि होली उत्सव को लेकर अन्य जगह पर लड़कियों को बुलाने पर पाबंदी लगी हुई है। होटल रेडिसन ब्लू में इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि इस होटल में भांग दारू इत्यादि की व्यवस्था भी की जा रही है। इस तरीके का कृत्य कर होली के त्यौहार को और संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
पिछले 15-20 सालों से नशा मुक्त होली के किए जा रहे प्रयास
उन्होंने कहा कि वह पिछले 15- 20 सालों से इस प्रयास में लगे हुए हैं कि होली को नशा मुक्त किया जाए। मगर इस तरीके के लोग नशे को और बढ़ावा दे रहे हैं। होली की संस्कृति को बिगड़ते हुए अश्लीलता परोस रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रवादी भारतीय राष्ट्रवादी दल ने ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
नियम विरुद्ध काम करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
सिटी मजिस्ट्रेट ने इस बाबत ऐसे प्रोग्राम जो कि नियम विरुद्ध उसको ना करने देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा प्रोग्राम नहीं किया जाएगा जो नियम विरुद्ध हो। होटल रेडिसन ब्लू में होने वाले 17 मार्च के प्रोग्राम को लेकर उन्होंने इंस्पेक्टर इज्जत नगर को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नियम के विरुद्ध काम करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। नियम विरुद्ध काम करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।