CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

नशीला पदार्थ खिलाकर लूट करने बाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

बरेली – रेलवे जीआरपी ने जहर खुरानी गिरोह के तीन सदस्यों को भारी मात्रा में लुटे गए सामान के साथ धर दबोचा। एसपी जीआरपी ने इस घटना का खुलासा किया।

बरेली जीआरपी पुलिस ने रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए अभियान चलाया । अभियान के तहत जहरखुरानी गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त यात्रियों को अपनी बातों में फंसा कर बिस्कुट चाय आदि में नशीला पदार्थ देकर सामान चोरी करते थे।  ये तीनो अभियुक्त अन्य प्रकार से ठगी करते थे।

Capture 2022 02 27 02.12.01 copy 324x172
अपर्णा गुप्ता पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद

बरेली जीआरपी ने एक प्रेस वार्ता कर बताया की पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद अपर्णा गुप्ता के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे मुरादाबाद देवीदयाल के पर्यवेक्षण में अमिराम सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बरेली की टीम पुलिस अधीक्षक रेलवे के सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से ट्रेन सप्तक्रांति एवं सिलीगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उनका सामान चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल में एटीएम से साइबर अपराध भी करते थे।पकड़े गए अपराधियों में 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र गयादीन निवासी रमपुरा थाना एहरवा कटरा जिला औरैया , 34 वर्षीय एहसान अहमद पुत्र सलीम उद्दीन निवासी कलहलवारी थाना ग्वाल पुरख जिला उत्तरदिनजपुर वेस्ट बंगाल , 32 वर्षीय गौरव कुमार गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद निवासी जहांगीरपुरी आदर्श नगर जिला उत्तर पश्चिमी दिल्ली हैं।

Capture 2022 02 27 02.12.48 copy 331x180

 

पकड़े गए आरोपियों से ट्रॉली बैग सोना चांदी के जेवरात 96 हज़ार रुपए नगद, 12 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल ,एक प्रिंटर लैपटॉप सहित आधा किलो नशीला पाउडर भी बरामद किया गया है।

आरोपियों पर अलग-अलग जगह पर लगभग 15 मुकदमे पहले से दर्ज है।गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक अमीराम सिंह जीआरपी बरेली,उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, सर्विलांस शाखा से दिनकर चौहान एवं सरताज वीर,कांस्टेबल कृष्ण कुमार एवं कांस्टेबल दलजीत सिंह सामिल रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!