ReligionGwaliorLatestMadhya Pradesh

श्री राम सोभा यात्रा में कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

ग्वालियर/ मध्य प्रदेश- संगठन के संस्थापक धर्मेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि 15 फरवरी को राष्ट्रीय हिंदू एकता संगठन भारत के पदाधिकारी शांति पूर्ण तरीके से श्री राम जी की सोभा यात्रा की सुरुआत करने ही जा रहे थे कि अचानक से सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल ने फूल बाग चौराहे पर पहुंच कर उनके पदाधिकारियों को यह कह कर गिरफ्तार कर लिया कि यात्रा नहीं निकाल सकते हैं।

पदाधिकारियों के विरोध करने पर उनको अरेस्ट किया गया बाद में वरिष्ठ पदाधिकारियों के दबाव पर उनको छोड़ा गया।पुलिस के इस प्रकार के रवैए से हिन्दू समाज आक्रोशित हैं।हम लोगों को ऐसी उम्मीद जिला प्रशासन से विलकुल भी नहीं थी।

खबर मे क्या क्या

हिजाब के मुद्दे पर पूछने पर बताया कि हिंदू समाज को किसी भी बहन बेटियों के पहनावे से आपत्ति नहीं है। लेकिन संविधान के हिसाब से कुछ सरकारी संस्थानों के नियम और उनकी ड्रेस कोड होते हैं।ऐसी जगहों पर धर्म को बीच में लाना ठीक नहीं है।

विद्यालय की एक अपनी ड्रेस होती है सभी धर्मों के छात्र-छात्राओं को उसी ड्रेस में आना चाहिए । हिजाब को आप अपने स्कूल से बाहर पहने किसी को कोई आपत्ती नही होगी शिक्षा में धर्म को जोड़ने से उचित नहीं होगा।

उदाहरण स्वरुप कल को फौजी भाई बोलने लगे हम पठान सूट पहनेगे,सिख बोले हम तलवार रखेंगे हिंदू बोले हम धोती कुर्ता पहनेंगे तो क्या सेना इसे मान्य करेगी।
अतः सभी मुस्लिम बहनों को हिजाब के लिए आन्दोलन न करके अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!