PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

लगातार बढ़ता जा रहा सुप्रिया ऐरन जनाधार

बरेली-125 बरेली कैंट से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से जारी है ।जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरान लोगों ने श्रीमती ऐरन का फूल – मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान श्रीमती ऐरन ने लोगों से घर-घर जाकर वोट देने की अपील की गई।

पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन को सभी धर्म, जातियों का सम्पूर्ण समर्थन हासिल हो रहा है । श्रीमती ऐरन रोजाना मतदाताओं से जनसंपर्क कर रही हैं। इस दौरान उन्हें स्थानीय लोगों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है । शुक्रवार को श्रीमती ऐरन ने जनसम्पर्क चौपले से शुरू करते हुये, टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली, गिहार बस्ती, बिहारीपुर पुलिस चौकी के पीछे वाली गली, डलाव वाली मठिया, सिटी सब्जी मंडी, जज साहब की धर्मशाला, सिटी माल गोदाम रेलवे कालोनी, विनायक हॉस्पिटल, मदारी गेट दर्जी चौक, कुंवरपुर, जसौली, रेती आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने श्रीमती ऐरन का जोरदार स्वागत एवं अभिवादन किया।

IMG 20220211

सुप्रिया ऐरन ने कहा भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलने का काम करती है।

वहीं इस अवसर पर उपस्थित लोगों को श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज झूठ बोलकर सच को हराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मेरा विश्वास है कि सत्य परेशान तो हो सकता है परन्तु पराजित नहीं। जनता अब भाजपा के बहकाबे में नहीं आयेगी । जनता अब भाजपा के सारे झूठ को पहचान चुकी है और जनता भाजपा के झूठ को हराने के लिए सत्य के साथ खड़ी है। जनता समझ गयी है कि ये लोग झांसा देकर वोट हथियाने का कार्य कर रहे है। उपस्थित लोगों ने पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन को विधानसभा चुनाव में अपना बहुपूर्ण समर्थन देने का वादा किया।

वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कैंट विधानसभा सीट की प्रत्याशी श्रीमती सुप्रिया ऐरन के पक्ष में जनसंपर्क किया और लोगों से अपना बहुमूल्य वोट श्रीमती ऐरन को देने की अपील की।

IMG 20220211

श्री ऐरन ने शुक्रवार को सुभाषनगर क्षेत्र के वंशीनगला तथा बेनीपुर में जनसंपर्क किया। श्री ऐरन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकारें देश को दीमक की तरह चाट रही है, युवा पीढ़ी के पास न रोज़गार का विकल्प है और न ही शिक्षा की व्यवस्था, इस अवसर पर उन्होंने सपा की नीतियों को लोगों को बताया।

ये रहे मौजूद

जनसंपर्क में राकेश सक्सेना, महेंद्र सिंह, दिनेश यादव, अनुज गंगवार, गोपाल कश्यप, कमलेश ठाकुर, सुमित यादव, शशि चंद्र, ओमकार सिंह, अजय गोस्वामी, रवीन्द्र श्रीवास्तव समेत तमाम लोगों मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!