PunjabBareillyLatestUttar Pradesh

सुप्रिया ऐरन को सभी जाति धर्म और वर्गों का मिल रहा समर्थन

बरेली- समाजवादी पार्टी की 125 कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन को समाज के सभी धर्म, जाति व वर्गों का लगातार समर्थन मिल रहा है। श्रीमती ऐरन ने पुराना शहर क्षेत्र के जगतपुर चौराहा से ई-रिक्शा में बैठकर जनसंपर्क शुरू किया और सतीपुर ,पनवडिया, कुसुम कुमारी स्कूल, बालजती, बाल्मीकि बस्ती, बुखारा, शादी महल, जवाहर लाल स्कूल, मौर्य मंदिर, आजाद नगर, सिन्धुनगर, राजनगर, गुलाबबाड़ी, चंद्र नगर पर सम्पन्न हुआ।

इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने श्रीमती ऐरन का जोरदार स्वागत किया गया। जनसम्पर्क के दौरान श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने मज़ार और मंदिरों पर माथा टेका।

खबर मे क्या क्या

श्रीमती ऐरन को किन्नर समाज के लोगों ने भी विजय श्री का आशीर्वाद दिया। इसके साथ ही जैसे ही चुनाव प्रचार के दिन कम हो रहे वैसे ही श्रीमती सुप्रिया ऐरन का जनाधार बढ़ रहा है।

वहीं इस अवसर पर उपस्थित लोगों को श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा के पक्ष में चुनावी माहौल है और जनता भाजपा सरकार से छुटकारा चाहती है। उन्होंने कहा कि इस बार सपा के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

जनसंपर्क में बबलू मौर्य, ओमपाल प्रजापति, विक्की मौर्य, राजीव गुप्ता उर्फ़ निर्भय, ओमप्रकाश मौर्य, दिनेश चन्द्र गुप्ता, बिट्टू यादव, गोपाल कश्यप, गंगाराम कश्यप, श्याम मनोहर गुप्ता, अनुज गंगवार, संजय गुप्ता, महेंद्र बाल्मिक, राहुल सागर, राम प्रकाश सागर, कमलेश ठाकुर, धीरज मधुकर, विशाल सागर, राम गोपाल, हेमा बत्रा समेत तमाम लोगों मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!