PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

बिना अनुमति के घूम रहा प्रचार वाहन पुलिस ने पकड़ा

बरेली – बरेली के आंवला से निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. जीराज सिंह के चुनाव प्रचार वाहन को पुलिस ने सीज कर दिया, पुलिस का कहना है कि डॉ.जीराज सिंह के चुनाव प्रचार वाहन चालक के पास कोई भी अनुमति नहीं थी और वो डॉ.जीराज सिंह के चुनाव चिन्ह फुटबॉल का प्रचार कर रहा था।

दरअसल सिरौली थाना क्षेत्र के बिशनपुरी चौराहे के पास एक पिक-अप गाड़ी द्वारा बैनर लगाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था तभी वहां पर मौजूद SST मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त टीम ने पिक-अप ड्राइवर से वाहन द्वारा प्रचार करने की अनुमति के कागजात दिखाने को कहा तो उसके पास वाहन से प्रचार करने की अनुमति नहीं थी और ना ही गाड़ी के कागजात थे। इसके बाद SST मजिस्ट्रेट ने गाड़ी को सीज करने को कहा आदेशानुसार थाना सिरौली पुलिस ने डॉ. जीराज सिंह का प्रचार कर रहे वाहन को सीज कर दिया।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!