CrimeChandauliLatestUttar Pradesh

कप्तान के आवास से सटे बैंक में सेंधमारी

चंदौली-जिले में बदमाश किस बेखौफ है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि कप्तान आवास से सटे इलाहाबाद इंडेन बैंक में  सेंधमारी कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।जिसके बाद मौके से फरार हो गए।सूचना पर पहुँची पुलिस ली टीमें जांच में जुटी है।

दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां कप्तान आवास से सटे इलाहाबाद इंडेन स्थित है. बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने बैंक के पीछे की दीवार काटकर दाखिल हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना को जानकरी सुबह तब हुई जब बैंककर्मी सुबह पहुँचे। मौके का नजारा देख उनके होश फाख्ता हो गए. बैंक मैनजर के तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। बैंक में हुई बडी चोरी की वारदात से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया।

एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम पहुँचकर जांच में जुटी है। वहीं सीओ सदर और एडिशनल एसपी व बैंक के आलाधिकारी भी मौके पर पहुँचकर जांच में जुटे है।

बताया जा रहा है इस घटना में चोरों ने पहले कैश लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे.जिसमें 44 लाख रुपये नकदी रखे गए थे। जिसके बाद चोरों ने ज्वेलरी के 39 लॉकर को तोड़कर गहने उड़ा दिए। ये सभी लॉकर प्राइवेट लोगो को एलाट थे। फिलहाल पुलिस व बैंक अधिकारी चोरी के आकलन में जुटे है। जानकारों की माने यह चोरों करोड़ो की है।

रिपोर्ट-पवन श्रीवास्तव,संवाददाता चंदौली

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!