सपा ने एसपी और कोतवाल पर लगाएं चुनाव प्रभावित करने के आरोप

लखनऊ – आज सपा प्रदेश अध्यक्ष अथवा सदस्य विधान परिषद नरेश उत्तम पटेल ने निष्पक्ष चुनाव में विघ्न डालने की शिकायत चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग से की।
नरेश उत्तम पटेल ने अपने शिकायती पत्र में लिखा जनपद सीतापुर के पुलिस अधीक्षक देहात कोतवाली प्रभारी सत्तारूढ़ भाजपा के पक्ष में मतदान का दबाव बना रहे हैं।
खबर मे क्या क्या

उन्होंने लिखा कि सीतापुर पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह तथा कोतवाली प्रभारी पी तिवारी द्वारा ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों व कोटेदारों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में व कराने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने लिखा कि जिसको लेकर ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों में भय व्याप्त है।
अपने पत्र के जरिए कहा कि मौजूदा सीतापुर पुलिस अधीक्षक व कोतवाली देहात प्रभारी का स्थानांतरण किया जाए जिससे कि निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव हो सके।