उधार के रुपए मांगे तो छात्र की कर दी पिटाई
Bareilly : उधार के रुपए छात्र ने मांग लिए तो छात्र की पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र के पिता ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है, पुलिस ने मारपीट में घायल हुए छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गुलाबनगर का रहने वाला छात्र आशीष दिवाकर पुत्र आदेश दिवाकर विष्णु इंटर कॉलेज से पढ़कर वापस अपने घर जा रहा था । आरोप है तभी प्रेम नगर थाना क्षेत्र के सिटी हॉस्पिटल धर्म कांटा के निकट उधार के आ रहे 500 रुपए विष्णु ने मनकुमार से मांगे।
आशीष दिवाकर ने बताया कि मन कुमार के साथ तीन और लड़के भी थे। उधार के रुपए मांगने पर मन कुमार ने रुपए देने से मना कर दिया और हाथापाई करने लगा। साथ ही मन कुमार के साथ मौजूद तीन और लड़कों ने भी आशीष की पिटाई कर दी।
दरअसल आशीष दिवाकर की एक दुकान भी है जिसके 500 रुपए मन कुमार पर आ रहे थे। तगादा करने पर मन कुमार ने दुकान पर आना बंद कर दिया था। आज मिलने पर आशीष ने उधार के रुपयों के लिए टोंका था। मारपीट में घायल हुए आशीष ने फोन करके इसकी सूचना अपने परिवार वालों को दी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने थाना प्रेमनगर पहुंचकर मन कुमार और 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी है। वहीं पुलिस ने घायल छात्र आशीष को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।