CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

मां ने बच्चों को खिलाई नशीली मिठाई, जिला अस्पताल में भर्ती

Bareilly : पति से अलग रह रही मां ने अपने बच्चों को अपने पास बुलाया और उसके बाद उन्हें नशीली मिठाई दे दी जिसको खाने के बाद बच्चे बेहोश हो गए। पुलिस ने तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंचे बच्चों के पिता ने कहा कि उसकी पत्नी के एक अन्य व्यक्ति से नाजायज संबंध है वह उसके साथ ही रहती है।

शाहजहांपुर जिले के तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज के रहने वाले मुकेश शर्मा की पत्नी उत्तराखंड के किच्छा में किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहती है । मुकेश के तीन बच्चे हैं । जिसमें इशिता

मां ने बच्चों को दी नशीली मिठाई
घटनाक्रम को बताता बच्चों का पिता

शर्मा उम्र 16 वर्ष आरव शर्मा उम्र 11 वर्ष और आदिश्री शर्मा उम्र 7 वर्ष है। इशिता शर्मा ने बताया की मां ने उनको देखने के लिए फोन करके बुलाया था। तीनो बच्चे ट्रेन द्वारा अपनी मां से मिलने के लिए किच्छा रेलवे स्टेशन पहुंचे वहां पर उनकी मां के साथ प्रशांत शर्मा व दो अन्य लोग उन्हें मिले।


खबर मां ने बच्चों को दी नशीली मिठाई
नशे की शिकार हुई बड़ी लड़की इशिता शर्मा

मां से बातचीत करने के बाद जब बच्चे जाने लगे तो मां ने उसे मिठाई का डिब्बा देकर उसे खाने के लिए कहा । बच्चों ने कहा कि रास्ते में जा कर खा लेंगे अभी मन नहीं है । बच्चे किच्छा से ट्रेन द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन उतरने के बाद ऑटो करके पुराना बस अड्डा पहुंचे। भूख लगने पर तीनों बच्चों ने मिठाई खाई तो उन्हें चक्कर आने लगे और बेहोशी छा गई।

ये भी पढ़े 👇

खुद को मारने की धमकी देते हुए सिपाही ने अपनी कनपटी पर रखा तमंचा

इशिता शर्मा ने अपने पिता को फोन करके सारी बात बताई तब इशिता के पिता ने 112 डायल कर घटनाक्रम के बारे में बताया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस और कोतवाली पुलिस ने तीनों बच्चों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।

सूचना पर तीनों बच्चों के पिता मुकेश भी जिला अस्पताल पहुंच गए । होश आने पर तीनों बच्चों ने पूरी घटनाक्रम के बारे में बताया। इशिता शर्मा ने अपनी मां और तीन अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!