Bareilly की सुभाष नगर पुलिस ने दिखाए इंसानियत के असली मायने
Bareilly : बरेली सुभाष नगर पुलिस ने इंसानियत के असली मायने लोगों को दिखाए। सुभाष नगर पुलिस ने जो किया उसे देख कर लोगों के मुंह से केवल एक ही बात निकली “वाह” यह भी पुलिस है।
जब एक मृतक के परिवार के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे और उसके परिवार में कोई पुरुष शव को कंधा देने के लिए नहीं था तो पुलिस ने अंतिम संस्कार कराया और कंधा भी दिया।
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर कॉलोनी के रहने वाले नरेश की पड़ोस के दुकानदार ने पिटाई कर दी थी,जिसमें घायल हुए नरेश की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक नरेश के परिवार में उसकी मां पत्नी और दो बच्चे ही बचे थे । साथ ही मृतक नरेश के परिवार के पास इतना कुछ नहीं था कि वह नरेश के शव का अंतिम संस्कार भी करा सकें।
इन सारी बातों की जानकारी जब सुभाष नगर थाना पुलिस को हुई तो उन्होंने तुरंत मृतक नरेश के घर का रुख किया और उसके परिवार को सांत्वना देते हुए मृतक नरेश के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए उसे श्मशान घाट तक लेकर गए और अंतिम संस्कार कराया । साथ ही अंतिम संस्कार में खर्च हुए रुपए भी सुभाष नगर पुलिस ने ही दिए।
ये भी पढ़ें
सारथी वेलफेयर सोसाइटी ने चलाया अन्नपूर्ति अभियान
वही जिसने भी पुलिस को मदद करते हुए देखा उसके मुंह से बस यही निकला कि “वाह” यह भी पुलिस है। पुलिस की वर्दी पहने हुए व्यक्ति भी एक इंसान होता है और इंसान के अंदर इंसानियत का जज्बा होना चाहिए।