ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

उर्स-ए-ख्वाजा के मौके पर Bareilly से Kishangarh फ्लाइट की मांग

Bareilly : ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर बरेली से किशनगढ़ Bareilly  to Kishangarh फ्लाइट की मांग की गई है ।

जनसेवा टीम ट्रस्ट के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग करते हुए कहा कि अजमेर शरीफ़ में 29 जनवरी 2022 से शुरू हो रहे उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मोइनुद्दीन चिश्ती साहब के 810 वें उर्से मुबारक की शुरुआत अजमेर शरीफ़ राजस्थान में होने जा रही हैं।

IMG 20211128 WA0019
पम्मी खां वारसी,अध्यक्ष जनसेवा टीम ट्रस्ट

हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ग़रीब नवाज़ के उर्स में देश विदेश से लाखों अक़ीदतमन्द शामिल होते हैं। वही बरेली से भी हज़ारो अकीदतमंद अजमेर शरीफ हाज़िरी के लिये जाते हैं।

बरेली में अब एयरपोर्ट तैयार हो चुका है,और कई जगहो के लिये फ्लाइट भी उड़ान भर रही है।अजमेर शरीफ जाने वाले ज़ायरीन की सुविधा के लिये बरेली एयरपोर्ट से किशनगढ़ एयरपोर्ट(Bareilly To Kishangarh) के लिये भी फ्लाइट शुरू की जाये ताकि हवाई यात्रा लाभ अजमेर के ज़ायरीन को भी मिल सके।

अजमेर शरीफ में उर्स का प्रोग्राम तय हो चुका है जिसके मुताबिक 29 जनवरी 2022 को परचम कुशाई की रस्म अदायगी होगी और 3 फरवरी को जन्नती दरवाज़ा खुलेगा,4 फरवरी को नमाज़े जुमा,छटी शरीफ़ 8 फरवरी को मनाई जाएगी और 11 फरवरी को कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।

अजमेर शरीफ के किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिये उड़ान सेवा शुरू हो इसकी मांग करने वालो में पम्मी खान वारसी,बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा खां, अहमद खान,हाजी उवैस खान, मोहसिन इरशाद,मोहम्मद ऐजाज़,परवेज़ नूरी,आसिम हुसैन क़ादरी,अहमद उल्लाह वारसी आदि ने शामिल रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!