Carrer/EducationLatestLucknowUttar Pradesh

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा(UP-TET EXAM) रद्द,पर्चा हुआ वायरल

Lucknow : यूपी में TET एग्जाम शुरू होते ही पर्चा वायरल हो गया। मेरठ और प्रयागराज से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आज लगभग 21 लाख से अधिक अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे थे।

(UP TET) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू होते ही पर्चा वायरल हो गया। मेरठ और प्रयागराज से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

04 163807557102 1638075549

1 1638075537
एग्जाम के लीक हुए पर्चे

पर्चा वायरल होने की वजह से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा(UP TET EXAM) को रद्द कर दिया गया।लीक हुआ पर्चा गाजियाबाद ,मेरठ प्रयागराज ,बुलंदशहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद एग्जाम सेंटर के बाहर अफरा – तफरी मच गई। छात्रों का कहना है कि सरकार ने उनके साथ धोखा किया है।

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया मेरठ और बुलंदशहर से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ,जिन लोगों के फोन से पर्चे शेयर किए जा रहे थे। इसमें कुछ सल्बर गैंग के सदस्य भी हैं, अभी गैंग के लोगों की धरपकड़ जारी है।

आज होने वाली परीक्षा दो पालियों में होनी थी। पहली पाली में सुबह 10 से 12.30 बजे के बीच प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 5 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी। पहली पाली में 2554 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा होनी थी।

एक महीने बाद दोबारा(UP TET) उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। पूरे मामले की जांच में एसटीएफ जुटी हुई है। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस नहीं देनी होगी। इस बार (UP TET EXAM )में 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

 

पहली बार लाइव सर्विलेंस सीसीटीवी की व्यवस्था की गई थी परंतु…..

(UPTET EXAM )में पहली बार लाइव CCTV सर्विलांस की व्यवस्था की गई थी। इसका उद्देश्य हर हाल में बिना नकल के परीक्षा कराना था, हालांकि इस दावे की धज्जियां महज घंटे भर के अंदर ही उड़ कर रह गईं। इसे हर परीक्षा केंद्र पर एक्टिव किया गया था, और इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ में हो रही थी।

दावा था कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की गड़बड़ी की गई तो वह फौरन पकड़ में आ जाएगी। हालांकि, इस सब से पहले ही परीक्षा का पर्चा लीक होने से परीक्षा को कैंसिल करना पड़ा।

 

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!