Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

संविधान दिवस पर लॉ कॉलेज छात्र छात्राओं ने किया नुक्कड़ नाटक

Bareilly : राजश्री लॉ कॉलेज बरेली के छात्र – छात्राओं द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर जन – जागरण के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक को बरेली शहर कोतवाली के गेट पर तथा रेलवे स्टेशन पर किया गया।

Capture 2021 11 26
नुक्कड़ नाटक करते छात्र-छात्राएं

दहेज प्रथा , बाल विवाह एसिड अटैक तथा छुआ – छूत जैसे सामाजिक मुद्दों को लोगों के बीच जाकर उजागर किया तथा इस अवसर पर जन साधारण से प्रगतिवादी सोच को अपनाने की अपील की गई ।

Capture 2021 11 26
नुक्कड़ नाटक को खड़े होकर देखते लोग

जिसमें बीए एलएलबी प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष और एल.एल.बी. प्रथम वर्ष तथा द्वितीय वर्ष के आसीम , फरियाद , केशव , आयुष , आशीष , रानी , शिवानी , अंकित , आदि , राजवीर सानिध्य अंशिका , अमन , गौरव , अदिती , राजमाला , शिवांगी , मुस्कान , मुनीष , विपिन , अक्षिता तथा संध्या ने भाग लिया ।

इस अवसर पर संस्थान के संस्थान के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं एकेडमिक एडवाइजर मिस तुलिका अग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । निदेशक शैक्षणिक डॉ . अनिल कुमार , डीन एकेडमिक डॉ . साकेत अग्रवाल , निदेशक शोध एवं विकास डॉ . पंकज कुमार शर्मा , रजिस्ट्रार दुयंत माहेश्वरी आदि गणमान्य लोगों ने बधाई दी । कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने में प्राचार्य डॉ . शोएब खान , अंजलि , निवेदिता शर्मा , मंयक मिश्रा दीपक माहोर , ध्रुव सिंह , नितिन गंगवार व श्याम कुमार का विशेष सहयोग रहा ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!