विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

Bareilly : बरेली के बहेड़ी थाना के हरिहरपुर गांव में एक विवहिता की उसके मायके में ही सन्दिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने इसे दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
हरिहरपुर निवासी मुरारी लाल की बेटी सविता (23) की शादी तकरीबन दो साल पहले डिमरी के रहने वाले लाखन सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी में दो लाख रुपये न दिये तो उसका उत्पीड़न करने लगे। मारपीट में आंख में चोट भी लग गई थी जिस वजह से वो बीमार रहने लगी और आज मौत हो गई।
खबर मे क्या क्या
उधर मृतका के पति लाखन सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी के भाई सचिन ने उधार में दो लाख रुपये लिये थे, मांगने पर झगड़ा कर बैठा और अपनी बहन को अपने साथ अपने घर ले गया,जहाँ उसकी पत्नी की उसे फ़साने के इरादे से हत्या कर दी।
उधर इस मामले में बहेड़ी पुलिस ने बताया कि महिला के पिता की तरफ से दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज है। जिसकी जांच चल रही है मौत की वजह क्या रही यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा।