प्रताड़ित होकर की शिक्षक ने की आत्म हत्या,मुआवज़े की मांग
Bareilly : शादी के लिए छुट्टी न मिलने पर शिक्षक द्वारा हरदोई में बीएलओ ड्यूटी से तंग आकर आत्महत्या कर ली गई थी। इसी को लेकर आज उतर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने मृतक शिक्षक के परिवार को मुआबजा देने और कठिन एवं शादी जैसी परिस्थिति में ड्यूटी से मुक्त किये जाने की मांग की है।
आज उतर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष डॉ.विनोद शर्मा की अगुआई में बरेली कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया।
ज्ञापन द्वारा ये मांग की गई कि बीती 22 नवंबर को शिक्षक अनिल कुमार वर्मा ने इसलिए आत्महत्या की कि आने बाली 4 दिसंबर को उनकी शादी थी और शादी की तैयारी के लिए उसे दिए गए अतिरिक्त प्रभार बीएलओ से कार्यमुक्त नहीं किया गया था। जिससे वह बेहद परेशान थे।
मृतक शिक्षक अनिल कुमार वर्मा प्राथमिक विद्यालय करावा विकासखंड टोडरपुर जिला हरदोई में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।बताया प्रशासन की हठधर्मिता के कारण अनिल कुमार वर्मा ने आत्महत्या की थी।
कहा कि प्रशासन द्वारा दिये गए अन्य गैर शैक्षणिक कार्यों को आर.टी.ई. 2009 के सेक्शन 27 एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली के नियम 21 ( 3 ) के अन्तर्गत नियम विरुद्ध होने पर भी शिक्षक बड़ी संख्या में स्वीकार कर ले रहे हैं,तब भी कुछ शक्षकों को विवाह, बीमारी, पारिवारिक जिम्मेदारियों के अन्तर्गत विशेषतयः महिला शिक्षिकाओं से सम्बन्धित किसी अन्य प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यावहारिक समस्या आदि होने पर भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रशासन द्वारा दबाब बनाकर शिक्षकों से जबरदस्ती ड्यूटी करायी जा रही हैं।
मांग की कि अगर किसी अन्य शिक्षक द्वारा बीएलओ ड्यूटी से कठिन परिस्थिति होने की वजह से मांग की जाए तो उसे बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा से न हों। साथ ही मृतक शिक्षक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।