CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

स्कूटी देने का झांसा देकर 49 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी

Bareilly : बरेली में एक व्यक्ति को स्कूटी पर चल रहा ऑफर बताकर ठगी कर ली।व्यक्ति को जब स्कूटी नही मिली तो उसने बरेली एसएसपी ऑफिस पहुंचकर ठगी करने बाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है।

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के न्योधना गांव के रहने बाले संजीव कुमार मिश्रा पुत्र सुरेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि उनके पास महाराष्ट्रा की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड से फोन आया की एक लाख रुपए की मिलने वाली स्कूटी पर में इस वक्त ऑफर चल रहा। जिस बख्त संजीव के पास फोन आया उस वक्त स्कूटी की कीमत 55 हजार रुपए बताई गई थी।

Capture 2021 11 24 13.43.46 copy 614x345
ठगी का शिकार व्यक्ति संजीव

एडवांस के तौर पर संजीव से 24,999 और 25,000 कुल 49,999 रुपए ट्रांसफर करा लिए इसके बाद भी उन्हें स्कूटी नहीं मिली। अब उनसे और रुपए डालने को कह रहे हैं। ठगी का अहसास होने पर संजीव ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने और अपने रुपए वापस करवाने की गुहार लगाई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!