AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे हड़ताल- डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ

Bareilly : डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने एक दिवसीय धरना के साथ ज्ञापन देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो फिर वो हड़ताल करेंगे।

धरने में मौजूद डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि समस्त राजकीय विभागों,निगमों, परिषदों, शैक्षणिक संस्थानों में लगभग 27,000 डिप्लोमा इंजीनियर कार्यरत है।

Capture 2021 11 23 19.18.15 copy 752x371 1
धरने पर बैठे डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के पदाधिकारी

बताया कि बीती 23 मार्च 2015 को शासन की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा जूनियर इंजीनियर को 4,800 रुपए प्रारंभिक ग्रेड पे दिए जाने की सहमति हुई थी। मगर संतुतियों को लागू न किए जाने पर डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ द्वारा 27 सितंबर से 26 अक्टूबर तक हड़ताल करना पड़ी थी। बताया कि 25 अक्टूबर को महासंघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 600 रुपये प्रतिमाह विशेष भत्ता दिए जाने की संतुति हुई। मगर अभी तक उसे अमल में नहीं लाया गया।

पदाधिकारियों ने आज कमिश्नर के द्वारा शासन को ज्ञापन दिया है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो पहले लखनऊ में एक रैली करेंगे और अगर उनकी मांग को नहीं माना गया तो वह पूर्णता हड़ताल पर चले जाएंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!