ग्राहक ने की 17 लाख 47 हजार रुपए कीमत के सोने की धोखाधड़ी
Bareilly : थाना कैंट क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां में सोना चांदी के दुकानदार से व्यवहार बनाकर 17 लाख 47,000 रुपए का ग्राहक ने धोखाधड़ी कर चुना लगा दिया। दुकानदार ने इस बाबत धोखाधड़ी करने बोलों के खिलाफ थाना कैंट में एफआईआर दर्ज कराई। अब दुकानदार का कहना है कि उसको उसका सोना मिला और ना ही उसके रुपए मिले उल्टा आरोपियों द्वारा फोन करके लगातार धमकाया जा रहा है डराया जा रहा है। दुकानदार ने इसकी शिकायत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बारादरी थाना क्षेत्र के आशीष रॉयल पार्क के पास रहने वाले मनोरथ वर्मा पुत्र दयाशंकर वर्मा की ठिरिया निजावत खां में सोना चांदी की दुकान है।बताया कि ठिरिया निजावत खां की रहने बाली तसलीम बी और उनके पति इमरान ने धोखाधड़ी कर 17 लाख 47,000 रुपये कीमत का का 347 ग्राम और 420 मिलीग्राम सोना हड़प लिया है। बताया कि ठिरिया निजावत खां के रहने बाली तस्लीम बी और उसके पति इमरान उनके पुराने ग्राहक हैं।उनका अक्सर दुकानदार मनोरथ वर्मा से लेन देन चलता रहता था। इसके बाद व्यावहार का फायदा उठाकर धोखाधड़ी कर सोना दिखाने के बहाने से ले गए और फिर वापस लेकर नहीं आए।
18 जून को मनोरथ वर्मा ने एडीजी बरेली के समक्ष पेश होकर शिकायती-पत्र दिया था जिसमें मुकदमे के आदेश होने के बाद 15 जुलाई को तस्लीम बी और उसके पति इमरान के खिलाफ थाना कैंट में धारा 420,406,506 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। बताया कि इसके बाद दोनों ने 7 दिन का समय मांगा था मगर ना तो सोना मिला और ना ही पुलिस ने कोई आगे कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें, लिंक क्लिक करें 👇
वकील पर हुआ था जानलेवा हमला,नहीं हुई कार्रवाई ,वकील ने एसएसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार
मनोरथ वर्मा का कहना है अब आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम्हें जो करना है कर लो अब ना तो सोना मिलेगा और ना ही तुम कोई कार्रवाई करवा पाओगे। एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर दुकानदार ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।