मौर्य विकास संस्था द्वारा 14 जोड़ो का का हुआ सामूहिक विवाह
Bareilly : बरेली में मौर्य विकास संस्था द्वारा 14 वां सामूहिक विवाह समारोह मौर्य छात्रावास अशोकनगर में संपन्न हुआ। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में 14 जोड़ों का विवाह धूमधाम से कराया गया।
सबसे पहले गौतमबुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किये छात्रावास में रह रहे छात्रों ने बुद्ध वंदना की।विधायक बहोरन लाल मौर्य,डा. सन्ध्या रानी मौर्य क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी , वरिष्ठ समाजसेवी राममूर्ति मौर्य के सानिध्य में कार्यक्रम आरम्भ हुआ । मंडप सजा महिलाओं ने विवाह गीत गाये, 14 मण्डप तैयार किये गये ।
लड़के पक्ष के आगमन का स्वागत किया गया , ढोलों की धाप नाच गाने के साथ , छात्रावास लाया गया।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बरेली, बदायूँ ,रामपुर पीलीभीत ,शाजहाँपुर आदि जनपदों से विवाह हेतु जोड़े पहुचे।छात्रावास के गेट पर द्वारचार की रश्मि की गई सभी वर पक्ष को एक हाल में ठहराया गया बेटियों को एक अलग रूम देकर तैयार कराया गया
ये पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानून वापस लेकर दिखाई दरियादिली – बीएल वर्मा
14 सजें धजे दूल्हा और दुल्हन को अलग-अलग मण्डपों पर बैठाया गया। मन्त्रों का उच्चारण हुआ,बुद्धि रीति से प्राणिग्रह संस्कार विवाह कार्य सम्पन्न कराया गया 1200 लोगों ने भोजन किया ।
संस्था द्वारा दैनिक उपयोग की बस्तुऐं पलंग , गद्दे , चादर , बक्सा , 51 जोड़ी वर्तन , दो कुर्सी , एक मेज , कम्बल , तकिया , दो-दो पोशाकें देकर मौर्य समाज ने अपनी बेटियों को विदा किया। ढोल बजे शहनाई बजी आशुओं की धारा भी निकली , दो परिवारों के मिलन की खुशियाँ बेटियों को जाने से गम का माहौल भी नजर आया ।
कार्यक्रम को बहोरन लाल मौर्य विद्यायक भोजीपुरा , डा. सन्ध्या रानी मौय , उच्च शिक्षा अधिकारी , डा. डीके मौर्य , डा. एमएल मौर्य , दुर्विजय सिंह शाक्य , राममूर्ति लाल मौर्य ने सम्बोधन के द्वारा आर्शीवचन दिये । ज्ञानेन्द्र सिंह मौर्य अध्यक्ष मौर्य विकास संस्था ने सभी का धन्यवाद प्रस्तुत किया , आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में , सुवेदार शिशुपाल मौर्य , तारा चन्द मौर्य , ज्ञानेश शाक्य , टोडी लाल मौर्य , राजेश मौर्य , नरेश पाल मौर्य , सोबरन सिंह मौर्य , हर प्रसाद मौर्य , दिलीप मौर्य , सर्वेश शाक्य , देवेन्द्र मौर्य , अमित मौर्य , आकाश मौर्य , सुशील मौर्य , वीरेश मौर्य , विमल मौर्य , सुमित मौर्य और सुशील मौर्य आदि का विशेष योगदान रहा ।