दहेज हत्या : गला दबाकर मारने और जहरीली दवा खिलाने का आरोप
Bareilly : बरेली में एक विवाहिता फिर दहेज की भेंट चढ़ गई। दहेज के लोभी ससुराली जनों ने 2 लाख रुपए की डिमांड पूरी ना होने पर आरोप है, कि उसका गला दबा दिया और जहरीली दवा खिला दी। महिला को उसके मायके वाले लेकर आए और उपचार कराया मगर उसकी दौरान इलाज मौत हो गई। मायके वालों ने ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर दी है।
बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के बाकरनगर की वाले वेदराम की पुत्री की शादी 2 वर्ष पहले मीरगंज थाना क्षेत्र के सिरोही अंगदपुर के रहने वाले प्रवेश पुत्र अमोदया प्रसाद के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। ममता के मायके वालों का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था।
ममता के भाई वीरपाल ने बताया कि उसकी बहन को उसके ससुराल वाले कम दहेज के ताने देते थे और उसका पति प्रवेश 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। आरोप है कि डिमांड पूरी ना होने पर ममता के पति प्रवेश, ससुर अमोदया प्रसाद, सास रुक्मणी ने उसका गला दबा दिया और जहरीली दवा भी खिलाई। प्रवेश का कहना है कि जानकारी होने पर वह अपनी बहन ममता के ससुराल पहुंचा तो उसे ममता ने बताया कि उसका गला दबाया गया है और जहरीली दवा भी पिलाई गई है। ममता ठीक से बोल नहीं पा रही थी।
प्रवेश इसकी शिकायत करने थाना मीरगंज पहुंचा और मीरगंज पुलिस ने उसे उपचार के लिए मीरगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। बेहतर इलाज के लिए प्रवेश उसे बरेली लेकर आया जहां पर दौरान इलाज ममता की मौत हो गई। ममता के ससुराल वालों पर ममता के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है और ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।