सांसद वरुण गांधी ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
पीलीभीत : मौजूदा सरकार के सांसद वरुण गांधी ने गैंगरेप के बाद हुई हत्या के मामले में दोषी और लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल पीलीभीत जिले में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप और हत्या के मामले में वरुण गांधी ने चिंता जाहिर करते हुए सूबे के डीजीपी को पत्र लिखा है। वरुण गांधी द्वारा डीजीपी को लिखा गया पत्र कोई पहला मामला नहीं है कि वरुण गांधी ने अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हो। इससे पहले भी वरुण गांधी के बागी तेवर दिखाई दिए हैं। उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा कि पीलीभीत जिले में जघन्य अपराधिक घटनाएं हुई हैं।
जिले के बरखेड़ा गांव की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा जब कोचिंग से लौट कर अपने घर जा रही थी तब रास्ते में दरिंदों ने उसके साथ गैंग रेप और गला घोट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
वरुण गांधी ने अपने पत्र में लिखा की घटना के 3 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। इसी को लेकर उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा कि इस मामले को पुलिस ने शुरू से ही दबाने की कोशिश की है। पुलिस की कार्यशैली को शर्मनाक और दुखद बताया।
उन्होंने लिखा कि यह स्थिति फर्क पैदा करने वाली है और इससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कहा महिलाएं महशूस कर रही हैं खुद को असुरक्षित
इस वारदात ने समाज में खासकर महिलाओं और बेटियों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। सांसद वरुण गांधी ने जिक्र किया है कि घटना के बाद आसपास के इलाकों के गांवों के लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने से घबराने लगे हैं, जो कि चिंताजनक है। सांसद वरुण गांधी ने आरोपी दरिंदों की गिरफ्तारी और दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
यह कोई पहला मौका नहीं है कि सांसद वरुण गांधी अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते दिखे हों। इससे पहले भी कृषि कानून समेत तमाम मुद्दों पर सांसद वरुण गांधी ने सरकार को पत्र लिखकर अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे।