करणी सेना द्वारा फूंका जा रहा था सलमान खुर्शीद का पुतला,पुलिस ने छीना
बरेली : बरेली के सेट दामोदर स्वरूप पार्क पर करणी सेना द्वारा कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक का विरोध करते हुए पुतला फूंकने का प्रयास किया गया, परंतु वहां मौजूद पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं के हाथ से फूंका जा रहा सलमान खुर्शीद का पुतला छीन लिया।
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखी गई पुस्तक “सनराइज ओवर अयोध्या” के चैप्टर सैफरन स्काई के पेज नंबर 113 पर लिखा है कि हिंदुत्व, सनातन और प्राचीन धर्म को किनारे लगाने का काम कर रहा है।जो हर तरह से आईएसआईएस और बोकोहरम की तरह है।कहा कि हिंदू “वसुदेव कुटुबकम सर्वे भवंतु सुखिन “ की विचारधारा को आगे बढ़ाते है, एव पालन करते है। जब कि सलमान खुर्शीद के द्वारा हिंदुत्व की तुलना आंतकवादी जिहादी एवं मानव संघारक संगठनो से कर समस्त हिंदू समाज की भावना को आहत किया गया है।साथ ही संवैधानिक पद की गरिमा को तार – तार किया गया है।
सलमान खुर्शीद के द्वारा लिखी गई इस किताब के बाद तमाम हिंदू संगठन इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने और सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
आज करणी सेना ने भी इसी मांग को उठाते हुए सलमान खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी की और पुतला फूंकने का प्रयास किया,परंतु उसी वक्त वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने करणी सेना के पदाधिकारियों के हाथ से सलमान खुर्शीद का पुतला छीन लिया जिसके बाद पदाधिकारी पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे। फिलहाल करणी सेना के पदाधिकारियों ने भी सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई करने और लिखी गई किताब के प्रकाशन पर रोक लगाने की मांग की है।