बरेली कॉलेज के अस्थायी कर्मचरियो ने दिया ज्ञापन,11 दिसंबर को करेंगे आमरण अनशन
बरेली : बरेली कॉलेज को राज्य /केन्द्रीय यूनिवर्सिटी बनाने और अस्थायी कर्मियों को नियमितीकरण की मांगों को लेकर जारी आन्दोलन की कड़ी में आज फिर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को सौंपा।
कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के बैनर तले यह आन्दोलन करीब 11 महीनों से चल रहा है।अस्थायी कर्मियों की इन दोनों मांगों को लेकर आन्दोलन को तेज करने की भी तैयारी है।
आज अध्यक्ष जितेंद मिश्रा के नेतृत्व में कर्मचारी उच्च शिक्षा अधिकारी दफ्तर पहुंचे और जोरदार नारेववजी की।मौके पर उच्च शिक्षा अधिकारी नहीं मिल पायीं और ज्ञापन कार्यालय सहायक संजीव कुमार ने लिया ।
अध्यक्ष जितेंद्रमिश्र के नेतृत्व में हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि जल्द ही बरेली के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा। सचिव हरीश मौर्य ने कहा कि हम 11 दिसम्बर तक इंतजार करेंगे ,उसके बाद आमरण अनशन कर आन्दोलन को तेज करेंगे।
धरने पर मुकेश,गंगा प्रसाद, संजीव पटेल , चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ,दीपक ,कुलदीप कर्मयोगी,रामपाल ,अशोक , बलि अहमद आदि कर्मचारी मौजूद रहे।