22 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने किया प्रदर्शन
बरेली : उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के आह्वान पर दामोदर स्वरूप पार्क सिविल लाईन बरेली में एक दिवसीय धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 22 सूत्रिय मागों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया।
धरने में प्रान्तीय पर्यवेक्षक ई. शिवगोपाल उपस्थित रहे।धरने की अध्यक्षता इंजीनिय नेत्रपाल सिंह ने की।धरने में लोक निर्माण विभाग , सिंचाई सिविल , सिचाई यांत्रिक , लघु सिंचाई , विकास प्राधिकरण , जल निगम , ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उप्र , सेतु निगम , राज्य विद्युत परिषद यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन आदि लगभग 15 विभाग सम्मिलित हुए ।
प्रान्तीय पर्यवेक्षक इंजीनियर शिवगोपाल ने प्रान्त द्वारा 22 सूत्रिय मार्गों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी तथा जूनियर इंजीनियर की मुख्य मांग ग्रेड पे 4800 एवं पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी से एक जुट होकर महासंघ का समर्थन करने की बात कही।
धरने में इंजीनियर विवेक शर्मा , इंजीनियर आलोक सिंह चौहान , इंजीनियर देवदत्त पचौरी , इंजीनियर सतेन्द्र कुमार , इंजीनियर रामबाबू यादव , इंजीनियर पीके अग्रवाल , विनोद कुमार इंजीनियर आशीष यादव , इंजीनियर अशोक मिश्रा इंजीनियर राकेश कुमार , इंजीनियर रघुराज सिंह , आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें ।