फेल होने पर छात्रों ने किया रोड जाम
बरेली : बहेड़ी में गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज के छात्रों ने बीएससी एग्रीकल्चर के पहले सेमेस्टर में फेल होने पर जाम लगा दिया। पहले सेमेस्टर में 250 छात्र फेल हुए जबकि 16 छात्र ही केवल पास हुए है।
जब छात्रों को फेल होने की जानकारी हुई तो फेल हुए छात्र डिग्री कॉलेज गेट के सामने से गुजर रहे बरेली नैनीताल स्टेट हाइवे पर धरने पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने लगे।देखते ही देखते हाइवे पर गाड़ियों का जाम लग गया।
हाइवे जाम होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और हाइवे जाम कर रहे छात्रों को समझाने में लग गई,लेकिन छात्र किसी की भी हालात में जाम खोलने को तैयार नहीं हो रहे थे।छात्रों का कहना है कि गन्ना उत्पादक डिग्री कॉलेज के प्रशासन ने जान बूझकर उनको सेमिस्टर में फेल कर दिया, जबकि 16 छात्र ही सेमेस्टर में पास हुए हैं ।
पुलिस द्वारा धरने पर मौजूद छात्रों को बहुत समझने व अधिकारियों से बात करके न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना समाप्त किया।