CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

चोरी का माल बरामद,दो चोर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव इटऊआ बेनीराम में 8 नवंबर की रात एक फार्महाउस में ताला तोड़कर की गई चोरी के बाद पुलिस ने हाफिज गंज थाने के गांव बीजा मऊ निवासी राहुल पुत्र पप्पू और उसके साथी नवाबगंज थाने के गांव बिथरी निवासी धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र पाल को आज गिरफ्तार कर लिया l तलाशी के दौरान राहुल के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस और धर्मेंद्र के पास से अवैध चाकू भी बरामद हुआ ।इसके अलावा धर्मेंद्र के पास चोरी की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की ।

पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों के पास से बीजा मऊ स्थित फार्म हाउस से चोरी किया गया एक डीजे, घास काटने की मशीन, पंखा, पानी की मोटर, गैस चूल्हा और बुलेट का साइलेंसर भी बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों को जेल भेज दिया है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!