CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

भाई की पत्नी से पीड़ित अधिवक्ता ने एसएसपी से की शिकायत

बरेली : थाना कोतवाली के आजमनगर जामन बाली मस्जिद के पास रहने वाले जनाब आलम एडवोकेट ने एसएसपी से शिकायत की है कि वो और उसके चाचा एक ही मकान में रहते हैं।

चचेरे भाई फैसल उर्फ चन्नु एवं उसकी पत्नी में आपसी विवाद चल रहा है,जिस कारण पूरे परिवार ने फैसल से संबंध समाप्त कर दिए थे।परंतु क्योंकि वो अधिवक्ता है जिसके राय देने पर फैसल की पत्नी लगातार उससे रंजिश मानने लगी,जिसको लेकर फैसल की पत्नी कौसर उसके भाई फहीम एवं साबिर जाति तौर पर दुश्मनी मानते हैं और धमकी देते हैं कि अगर तू वकील ना होता तो तेरे घर को तहस-नहस कर आग लगा देते।

आरोप है कि बीती 9 नवंबर को घर से रोज की तरह वो दरगाह आला हजरत हाजिरी के लिए जा रहे थे तभी कुमार टॉकीज के पास बाइक रोककर मुफ्ती साहब को बैठा रहे थे इसी बीच कौसर ने आकर धक्का-मुक्की एवं गाली-गलौच शुरू कर दी।

जब उसने पति पत्नी के बीच हो रहे विवाद से अपना कोई मतलब ना होने की बात कही तो अपने भाइयों को बुलाकर ठिकाने लगाने की बात कही।यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है जब वो दरगाह से हाजिरी देकर वापस आ रहा था तब इंदिरा मार्केट के पास अंधेरे का फायदा उठाते हुए आरोपी के दोनों भाइयों ने बुरी तरह से मारपीट की शोर शराबा सुनकर राहगीरों ने बचाया।भीड़ देखते ही दोनो वहां से भाग गए।

अधिवक्ता जनाब आलम ने एसएसपी को बताया कि लोग शातिर अपराधी किस्म के व्यक्ति हैं और उन लोगों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाये जिसको लेकर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!