Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

ऑटो टेंपो रिक्शा चालक कल्याण सोसायटी ने डीएम को दिया ज्ञापन

बरेली:- सीएनजी ऑटो रिक्शा परमिट खोलने को लेकर रिक्शा चालक कल्याण सोसायटी ने कड़ा विरोध जताते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।सोसायटी के महासचिव गुरुदर्शन सिंह ने कहा नए देहात परमिट सीएनजी ऑटो रिक्शा के नाम पर शहर की यातायात व्यवस्था को खराब कर रहे है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक निजी ऑटो कंपनी को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से शहर की समुचित यातायात व्यवस्था को ध्वस्त करने का काम किया जा रहा है।

खबर मे क्या क्या

वहीं उन्होंने कहा कि बरेली की जनता जो कि पहले से ही जाम से जूझ रही है आरटीओ महोदय ने देहात परमिट जारी कर शहर वासियों को और मुश्किल में डाल दिया है।

वही सोसायटी के उपाध्यक्ष अजीमुद्दीन ने कहा देहात परमिट पर जारी 2,500 डीजल ऑटो रिक्शा शहर में धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं।उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से शहर में देहात परमिट पर चल रहे अवैध ऑटो रिक्शाओं की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!