Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

25 नवंबर तक शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं मिली तो दिया जाएगा धरना

बरेली : कोरोना महामारी में स्कूल बन्दी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्कूलों की मांग है कि उन्हें उनके स्कूल में शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत पढ़ रहे बच्चों की अनेकों वर्षोंं से रुकी शुल्क प्रतिपूर्ति शीघ्र हो जिससे उन्हें कुछ राहत मिले।

मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने आज बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली डा. विनय कुमार से फोन पर वार्ता की। बीएसए ने श्री सक्सेना को बताया कि उन्होंने 28 अक्टूबर को जिले के समस्त स्कूलों की मांग लखनऊ भेज दी है और अगले 15 दिनों में स्कूल व अभिभावकों के खातों में धनराशि आ जायेगी।

ज्ञातव्य हो कि उक्त बच्चों के अभिभावक को विभाग रु 5000=00 प्रति वर्ष किताबें ड्रेस आदि खरीदने को देता है।

समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वे अगस्त से आश्वासन पर विश्वास कर शान्त हैं यदि 25 नवम्बर तक धनराशि स्कूल खातों में नहीं आई तो समिति सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बरेली कार्यालय पर धरना देगी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!