ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

हज यात्रियों के ऑनलाइन फॉर्म के लिए खोलें गए काउंटर

बरेली : बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष एंव (पूर्वमंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार) अताउर्रहमान ने बताया कि हज यात्रियों की सहूलियत के लिये बरेली हज सेवा समिति की जानिब से हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी गई हैं।हज यात्रा 2022 के लिये ऑनलाइन हज फॉर्म भरने के लिये शहर भर में तीन सेंटर बनाये गये हैं। इन सेंटरों पर इच्छुक हजयात्री निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन भरवा सकते हैं,इन स्थानों पर फ्री ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं।

यहां पर भरवाए ऑनलाइन फॉर्म

1-मोहसिन इरशाद प्रभारी एबीसी इलेक्ट्रॉनिक पुराना रोड़वेज बरेली

2-नजमुल एसआई खान प्रभारी इस्माईल स्टेशनरी बिहार कलां बरेली

3 आसिम हुसैन क़ादरी प्रभारी ज़ारा हज ग्रुप ऑफ इंडिया ऑफिस इस्लामिया इंटर कॉलेज रोड़ बरेली

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने
बताया कि हज यात्रा 2022 के ऑनलाइन फॉर्म 1 नवम्बर 2021 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक भरे जा सकते हैं,जो हज यात्री हज पर जाने की इच्छा रखते हो वो सभी लोग ऑनलाइन हज फॉर्म भर सकते हैं।

बरेली हज सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष हाजी उवैस खान ने बताया कि हज यात्रियों की सहूलियत के लिये बरेली हज सेवा समिति ने हेल्पलाइन सेवा शुरू कर दी हैं, हज सेवा प्रभारी नजमुल एसआई खान से 8476910786 और हज सेवा प्रभारी मोहसिन इरशाद से 7055921786 से सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक राब्ता कर सकते हैं।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!